गणेश उत्सव, डोल ग्यारस तथा मिलाद उन नबी के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मूर्ति निर्माताओं एवं आयोजकों की बैठक सम्पन्न-

गणेश प्रतिमाओं की अधिकतम ऊंचाई 16 फीट रखी जाएगी

आगामी त्यौहार गणेशोत्सव, डोल ग्यारस एवं मिलाद उन नबी के दौरान शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आज शाम कमिश्नर कार्यालय सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारियो, थाना प्रभारियों, मूर्ति निर्माताओं तथा आयोजकों की बैठक ली गईl उक्त बैठक में पुलिस उपायुक्त श्री रियाज इक़बाल, पुलिस उपायुक्त श्री संजय अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, पुलिस उपायुक्त श्री शशांक एवं समस्त अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं सभी थाना प्रभारी व मूर्ति निर्माता तथा आयोजकगण मौजूद रहे।

बैठक में प्रमुख रुप से गणेश प्रतिमाओं की ऊँचाई, चल समारोह, मूर्ति विसर्जन, डीजे का संचालन इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें शासन के निर्देशानुसार मूर्ति की कुल ऊंचाई (ट्राला समेत) 16 फीट रखने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही डीजे के निर्धारित एसओपी अनुसार संचालन हेतु दिशा निर्देश दिए गएl साथ ही मूर्ति की ऊँचाई अगर कोई 16 फीट से ज्यादा रखते है, तो सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के मद्देनजर उस मूर्ति को चल समारोह में सम्मिलित नहीं किया जाएगा, इस पर उपस्थित मूर्तिकारों एवं आयोजकों द्वारा सहमति दी गई l

उपरांत थाना क्षेत्र में स्थापित होने वाली गणेश प्रतिमाओं, चल समारोह/जुलूस मार्ग, विसर्जन स्थल, प्रतिमा/पंडाल सुरक्षा, आमजन की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरा, लाईटिंग, जूलुस व्यवस्था, प्रतिमा विसर्जन घाट व्यवस्था इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गएl प्रतिमा स्थलों वाले क्षेत्रों में निरंतर गश्त करें व असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंl साथ ही अपराधों की रोकथाम हेतु अवैध शराब तस्कर, आर्म्स तस्कर, मादक पदार्थ, जुआ/सट्टा के खिलाफ निरंतर कार्यवाही करें एवं निगरानी बदमाशों, आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करेंl सोशल मीडिया पर नजर रखें तथा किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर तत्काल कंट्रोल रूम व वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंl

keyboard_arrow_up
Skip to content