वर्ष 2025 में थाना क्राइम ब्रांच द्वारा 46 आरोपियों से 235 किलो ग्राम से गांजा जप्त, वर्ष 2025 में थाना क्राइम ब्रांच द्वारा 10 आरोपियों से 45.682 ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त, वर्ष 2025 में थाना क्राइम ब्रांच द्वारा 05 आरोपियों से 42.55 ग्राम स्मैक जप्त, वर्ष 2025 में थाना क्राइम ब्रांच द्वारा 01 आरोपी से 1.96 ग्राम एलएसडी पेपर ड्रग्स जप्त

▪ जागरुकता अभियान के साथ-साथ क्राइम ब्रांच का धरपकड अभियान भी ।
▪ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध किया गया पंजीबद्ध।
▪ तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियो के बारे में पूछताछ जारी ।
▪ 9.980 किलोग्राम गांजा जप्त कुल किमती लगभग 3 लाख रुपये ।
▪ आरोपीगण गांजा को सस्ते दामो में लाकर भोपाल में थोड़ी- थोड़ी मात्रा में खपाते थे ।
▪ आरोपी को खिलाफ पूर्व में भी अवैध तस्करी का अपराध पंजीबध्द ।

क्राइम ब्रांच भोपाल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा नशा मुक्ति अभियान के लिए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

घटना क्रम – कस्तूरबा अस्पताल के सामने सक्सेना सांची पार्लर के बगल में बस स्टैंड गोविंदपुरा भोपाल में दो व्य़क्ति जिनकी उम्र लगभग 30 -35 साल होगी जिसमें से एक व्यक्ति का हुलिया जो चेहरे पर दाढी मूछ रखे है सफेद हल्के काले धब्बे बाली शर्ट पहने है हट्टा कट्टा सा, सावला सा है एवं दूसरा व्यक्ति सामने से गंजा, सावला, क्रीम रंग की चेक्स की शर्ट पहने है जो सब्जी मंडी के टीन शेट में बैठे है जो अपने पास एक सफेद रंग की बोरी रखे हुए है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा है, जो किसी ग्राहक को गांजा बेचने के ग्राहक का इंतजार कर रहे है । यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगे या इधर उधर कर देगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा में गांजा मिल सकता है वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही के निर्देश प्राप्त कर क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु स्थान सब्जी मंडी टीन शेड के पास थाना गोविन्दपुरा भोपाल पहुची । जहाँ मुखबिर द्वारा बताए अनुसार दो लोग वहां पर बैठे दिखाई दिये जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा ।
उनके नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 शीतल कुचबंदिया पिता बंशीलाल कुचबंदिया उम्र 34 साल निवासी- अर्जुन नगर काका ढाबा के पास औबेदुल्लागंज रायसेन 02 कुंदन कुचबंदिया पिता मनोहरलाल कुचबंदिया उम्र 22 साल निवासी- म.न. 01 गली न. 11 अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज रायसेन का होना बताया । बाद दोनो संदेहियों की तलाशी लेने पर दोनो के पास से संयुक्त रूप से मिली सफेद रंग की बोरी अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । । संदेहियों से मिले उक्त मादक पदार्थ के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताया गया । मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 9.980 किलो ग्राम पाया गया । आरोपीगण का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपीगण की जानकारी
क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड
01 शीतल कुचबंदिया पिता बंशीलाल कुचबंदिया उम्र 34 साल निवासी- अर्जुन नगर काका ढाबा के पास औबेदुल्लागंज रायसेन मजदूरी अप.क्र. 315/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना औबेदुल्लागंज रायसेन
02 कुंदन कुचबंदिया पिता मनोहरलाल कुचबंदिया उम्र 22 साल निवासी- म.न. 01 गली न. 11 अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज रायसेन मजदूरी ICJS से प्राप्त किया जा रहा हैं ।

सराहनीय भूमिका – उनि जसवंत सिंह, प्र.आर. कुंवर बाहदुर, प्र.आर. कुशलपाल चौहान, प्र.आर. अरंविद राजपूत, प्र.आर. कैलाश जाट, आर. देवेन्द्र पलोदिया, आर. महेन्द्र राजपूत, आर. रोहित यादव, आर. शैलेन्द्र कौरव, म.आर. पूजा यादव ।

keyboard_arrow_up
Skip to content