56.96 ग्राम एमडी पाउडर, एक चार पहिया वाहन,दो मोटर सायकिल एवं चार मोबाईल फोन एवं एक इलेक्ट्रानिक कांटा जप्त कुल कीमती लगभग 50 लाख रुपये
क्राइम ब्रांच भोपाल ने अवैध मादक पदार्थ एमडी तस्करी में 03 आरोपियो को किया गिरफ्तार
जाँच में सामने आया अवैध मादक पदार्थ एमडी तस्करी का अंतर्राज्यीय नेटवर्क
राजस्थान से तस्करी कर भोपाल लाया गया अवैध मादक पदार्थ एमडी
आरोपीगण के विरुद्ध धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
भोपाल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्रीमति मोनिका शुक्ला द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच श्री अशोक मरावी व उनकी टीम को भोपाल शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी एवं धरपकड़ हेतु लगाया गया।
क्राइम ब्रांच भोपाल को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शाहजहांनाबाद स्थित ईदगाह हिल्स में दो व्यक्ति काले रंग की यामाहा एफ.जेड. मोटरसायकिल से आने वाले हैं, जिनके पास एमडी पाउडर है और वह सौदेबाजी करेंगे। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम बनाई गई। घटनास्थल पर पहुँचने पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के दो व्यक्ति निर्माणाधीन बिल्डिंग के सामने खड़े मिले। घेराबंदी कर पकड़े जाने पर उन्होंने अपना नाम पता बताया 1.अफजल खान पिता स्व. निजाम खान उम्र 32 वर्ष, निवासी सात दुकान देवकी नगर, थाना निशातपुरा भोपाल 2.किफायतुल्लाह खान पिता मुस्तफा खान उम्र 51 वर्ष, निवासी वार्ड नं.18 छावनी मस्जिद के पास, आगर मालवा। बताया।
तलाशी लेने पर अफजल से 22.45 ग्राम एमडी पाउडर व एक ओप्पो मोबाइल, तथा उसकी काले रंग की यामाहा एफ.जेड. मोटरसायकिल बरामद हुई एवं किफायतुल्लाह से 31.21 ग्राम एमडी पाउडर, एक रियलमी मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, एक काली अल्टो कार तथा एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा विधिवत जप्त कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी अफजल ने पूछताछ में बताया कि वह पहले भी कई बार दोस्त अरबाज से एमडी पाउडर खरीद चुका है। अरबाज के जेल जाने के बाद उसने अरबाज के ससुर किफायतुल्लाह से 22 ग्राम एमडी खरीदी। पूछताछ में किफायतुल्लाह ने स्वीकार किया कि उसका दामाद अरबाज (वर्तमान में इंदौर जेल में बंद) एमडी बेचता था। उसके मोबाइल से आये ऑनलाइन पैसों के आधार पर वह भोपाल आया और मंजूर निवासी इमामी गेट थाना शाहजहांनाबाद भोपाल को 3 ग्राम तथा अफजल को 22 ग्राम एमडी दी। आरोपी किफायतुल्लाह ने बताया कि कुल 56.96 ग्राम एमडी उसने राजस्थान से लेना बताया ।
उक्त मेमो के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने संदेही मंजूर पिता मेहबूब उम्र 37 साल निवासी म.न. 15 गली नंवर 02 जान्हवी मस्जिद के पीछे इमामी गेट थाना शाहजहांनाबाद भोपाल को बाबे अली ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया जिसके पास से 3.30 ग्राम एमडी पाउडर एवं एक वन प्लस का मोबाईल फोन तथा एक मोटर सायकिल हीरो कंपनी विधिवत जप्त कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों का विवरण-
क्र नाम पता व्यवसाय
01 अफजल खान पिता स्वर्गीय निजाम खान उम्र 32 साल निवासी मकान नंबर 79 गली नंबर 2 सात दुकान देवकी नगर थाना निशातपुरा भोपाल
फोटो एलबम बनाने का काम।
02 किफायतुल्लाह खान पिता मुस्तफा खान उम्म्र 51 साल निवासी वार्ड नंबर 18 छावनी मस्जिद के पास आगर मालवा थाना आगर जिला आगर
चिकन की दुकान ।
03 मंजूर पिता मेहबूब उम्र 37 साल निवासी म.न. 15 गली नंवर 02 जान्हवी मस्जिद के पीछे इमामी गेट थाना शाहजहांनाबाद भोपाल
रेपिडो चालक
जब्त माल का विवरण – 56.96 ग्राम एमडीपाउडर. एक चार पहिया वाहन,दो मोटर सायकिल एवं चार मोबाईल फोन एवं एक इलेक्ट्रानिक कांटा जप्त कुल कीमती लगभग 50 लाख रुपये।
सराहनीय भूमिका– उनि गोविंद यादव, सउनि अनिल तिवारी, प्रआर विश्वजीत भार्गव, प्रआर मुजफ्फर अली, प्र आर सुमित शाह, प्र आर दिलीप मिश्रा, आर पवन डेहरिया, आर विजय सेंगर, आर अमन पटेल, आर विवेक नामदेव, म.आर पूजा अग्रवाल।