वर्ष 2025 में थाना क्राइम ब्रांच द्वारा 46 आरोपियों से 235 किलो ग्राम से गांजा जप्त
वर्ष 2025 में थाना क्राइम ब्रांच द्वारा 10 आरोपियों से 45.682 ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त
वर्ष 2025 में थाना क्राइम ब्रांच द्वारा 06 आरोपियों से 48.39 ग्राम स्मैक जप्त
वर्ष 2025 में थाना क्राइम ब्रांच द्वारा 01 आरोपी से 1.96 ग्राम एलएसडी पेपर ड्रग्स जप्त
▪ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत अपराध किया गया पंजीबद्ध।
▪ आरोपी से स्मैक तस्करी की पूछताछ जारी ।
▪ 5.84 ग्राम स्मैक जप्त कुल किमती लगभग 175,200/- रुपये ।
▪ आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराध अपराध पंजीबध्द ।
▪ पुलिस की अपील- अभिभावक, परिवार, मोहल्ला सोसाइटी और स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को नशे की लत से बचाने की भी दे शिक्षा और वातावरण ।
भोपाल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा नशा मुक्ति अभियान के लिए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।
घटना क्रम – विज्ञान भवन के सामने लाल गाउंड क्षेत्र नेहरू नगर भोपाल में एक लडका जिसकी उम्र लगभग 20 से 22 साल होगी जिसका हुलिया दुबला पतला, चेहरे का रंग सावला, हल्की दाढी मूछ रखे हुए है, जो ग्रे रंग की गोल गले, हाफ बाँह की टीशर्ट पहने है जिसकी एक बाँह पर तीन काली पट्टिया बनी है एवं कार्बन कलर की जींस पहने है जो घुटनो से फटी हुई है जिसके दोनो हाथो पर टैटू बने है जिसके पास स्मैक रखी है, जिसे बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है यदि उसे जल्दी नही पकडा गया तो वह स्मैक किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगा या इधर उधर कर देगा । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उसके पास से बडी मात्रा मे स्मैक मिल सकती है l
नाम पता पूछने पर अपना नाम आदित्य नामदेव उर्फ आदिल पिता रजनीश उम्र 20 साल निवासी EWS 9/101 गौरीशंकर परिसर बीडीए कटारा हिल्स भोपाल का होना बताया गया । सन्देही की तलाशी करने पर पन्नी में रखा पाउडरनुमा पदार्थ, मादक पदार्थ स्मैक जैसा मादक पदार्थ मिला । जिसका कुल वजन 5.84 ग्राम पाया गया आरोपीगण का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-
क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड
01 आदित्य नामदेव उर्फ आदिल पिता रजनीश उम्र 20 साल निवासी EWS 9/101 गौरीशंकर परिसर बीडीए कटारा हिल्स भोपाल डिलीवरी बॉय का काम करता है । 01 अप.क्र. 49/23 धारा 294, 323, 324, 326, 34, 427, 506 भादवि थाना कटाराहिल्स
02 अप.क्र. 85/23 धारा ए 25 आर्म्स एक्ट थाना कटाराहिल्स
सराहनीय भूमिका – उनि सूरज सिंह रंधावा, आर. लक्ष्मण सिंह तोमर, आर घनश्याम चंद्रावत, आर आलोक मिश्रा, आर.आनंद कुमार ।