क्राइम ब्रांच भोपाल की अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही
भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
161.280 लीटर शराब एवं एक चार पहिया वाहन जप्त, कुल कीमती लगभग 12 लाख रुपये
अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने तस्करों की कमर तोड़ी।
मुखबिर सूचना पर कार्रवाई, 18 पेटी/161.280 लीटर अंग्रेजी एवं देशी मदिरा जप्त।
आरोपी पूर्व में भी थाना क्राइम ब्रांच में अवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुश्री अनुरक्ति सवनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में सम्पत्ति संबंधी अपराधों मे माल मुल्जिम की तलाश व पतारसी मे लगाया था।
अपराध का विवरणः- क्राइम ब्रांच की टीम सम्पत्ति संबंधी अपराधों मे माल मुल्जिम की तलाश व पतारसी में आईटीआई गोविंदपुरा के पास थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अग्रवाल स्वीट्स से पहले TRT कालोनी रोड के बगल में खाली मैदान के पास एक सफेद रंग की हुंडई वेन्यू कार खड़ी है जिसमें दो व्यक्ति बैठे है कार के अंदर पीछे की सीट पर तथा डिग्गी में अंग्रेजी व देशी शराब की पेटिया रखी है दोनों व्यक्ति उक्त शराब को किसी को बैचने की फिराक में खडे है । मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान TRT रोड गोविंदपुरा पहुँचा जहां रोड किनारे एक सफेद रंग की कार क्रं. MP04YA8624 खड़ी दिखी जिसमे दो लड़के बैठे दिखे जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से समक्ष गवाहान घेराबंदी कर हिरासत मे लिया नाम पता पूछा तो ड्रायवर सीट पर बैठे लडके ने अपना नाम विनोद पिता मांगीलाल राय उम्र 35 साल निवासी रोज 406 न्यू मिनाल रेसीडेंसी जे के रोड अयोध्या नगर भोपाल एवं म.न. 115 बंजारी कोलार रोड भोपाल स्थाई पता ग्राम सागर थाना जामनेर जिला गुना का बताया । तथा पीछे की सीट पर बैठे लड़के ने अपना नाम वैभव पाटिल पिता संजय पाटिल उम्र 25 साल निवासी म.न. 114 प्रियंका पब्लिक स्कूल के पास कैलाश नगर सेमरा थाना अशोका गार्डन भोपाल का बताया । पीछे की सीट पर तथा गाड़ी की डिग्गी में खाकी रंग की पुठ्ठे की पेटिया रखी दिखी जिसके संबंध में पूछने पर विनोद ने उक्त पेटियो में अंग्रेजी व देशी शराब होना बताया वेन्यू कार के संबंध में पूछताछ करने पर पीछे बैठे लडेके वैभव पाटिल ने स्वयं के द्वारा किराये पर लाना बताया । गाड़ी मे रखी 18 पेटिया में अंग्रेजी व देशी शराब बोतले मिली जिसमे 161.280 लीटर शराब होना पाया गया । उक्त अंग्रेजी व देशी शराब के संबंध में आरोपियों से वैध कागजात मांगे जो नहीं होना बताये । उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मौके पर अंग्रेजी व देशी शराब की कुल 18 पेटिया कुल 161.280 लीटर एवं एक सफेद रंग की हुंडई वेन्यू कार को जप्त किया गया ।
आरोपियों की जानकारी-
क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड
01 विनोद पिता मांगीलाल राय उम्र 35 साल निवासी रोज 406 न्यू मिनाल रेसीडेंसी जे के रोड अयोध्या नगर भोपाल एवं म.न. 115 बंजारी कोलार रोड भोपाल स्थाई पता ग्राम सागर थाना जामनेर जिला गुना प्रायवेट काम अप.क्र 142/2024 धारा 294,427,506 भादवि थाना मिसरोद
02 वैभव पाटिल पिता संजय पाटिल उम्र 25 साल निवासी म.न. 114 प्रियंका पब्लिक स्कूल के पास कैलाश नगर सेमरा थाना अशोका गार्डन भोपाल प्रायवेट काम अप.क्र 75/23 धारा 34 आबकारी एक्ट थाना क्राइम ब्रांच भोपाल
सराहनीय भूमिका – निरी शिल्पा कौरव, उनि इरशाद अंसारी, उनि साबिर खान, प्रआर बीरवल, प्र आर मुकेश मीणा,प्र आर सुमित, प्र आर विक्रम, आर मेहमूद, आर रोहित मिश्रा, आर यासिर, आर आशीष हिंडोलिया, आर सलमान, आर जावेद, आर लक्ष्मण,आर विवेक नामदेव, म. आर पूजा अग्रवाल ।