उड़ीसा से भोपाल लाया जा रहा अवैध मादक पदार्थ गाँजा भोपाल क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश ।
 छः आरोपियों से बरामद किया 135 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा ।
 घटना में प्रयुक्त दो चार वहिया वाहन ट्रेवलर एवं आर्टिका कार को किया जप्त
 गैंग का मुखिया महेन्द्र यादव निवासी विदिशा घटना से है फरार।
 क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करो की बड़ी कार्यवाही।
 आरोपी गैंग का मुखिया महेन्द्र गाँजा को सस्ते दामो में लाकर भोपाल एवं आस-पास के जिलो में खपाता था
 शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
  उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।
क्राइम ब्रांच की टीम को     विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि एक ट्रेवलर गाडी एवं एक आर्टिका कार में कुछ आदमी बड़ी मात्रा में गांजा लेकर उड़ीसा से जबलपुर होते हुए भोपाल जम्बूरी मैदान पर पहुँचकर बेचने के लिए शाम को लगभग 06.00 से 07.00 बजे के बीच आयेगें ।
 मुखबिर द्वारा बताये स्थान जम्बूरी मैदान पिपलानी भोपाल पहुँचे । जहाँ मुखबिर द्वारा बताये सफेद रंग की ट्रेवलर चार पहिया वाहन में चार व्यक्ति बैठे दिखाई दिये । उक्त वाहन को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर ट्रेवलर एवं आर्टिका कार में बैठे सभी व्यक्तियों का नाम पता पूछा तो ड्रायवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 1. मोह. उबेश पिता फारुक उम्र 36 साल निवासी म.न. 115 गैस राहत क्वाटर हाउसिंह बोर्ड करोंद निशातपुरा भोपाल तथा ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 2. रितेश प्रजापति पिता महेश प्रजापति उम्र 30 साल निवासी नाथ मोहल्ला श्यामपुर जिला सीहोर म.प्र. तथा ड्रायवर सीट के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम  3.सतीश राजपूत पिता ज्योति सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी शंकर नगर दशहरा मैदान चादर फ्रेक्ट्री के पास छोलामंदिर भोपाल एवं ड्रायवर सीट के पीछे बाँयी तरफ में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 4. गोपाल सिंह यादव पिता राम सिंह यादव उम्र 42 साल निवासी गिरधर कालोनी मिर्जापुर बायपास रोड विदिशा म.प्र. का होना बताया 5. समशेर अली पिता सैय्यद शौकल अली उम्र 50 साल निवासी कोलीपुरा बरखेड़ी डी मार्ट के पीछे जहाँगीराबाद भोपाल 6. विधी विरूद्ध बालक  तत्पश्चात संदेहियों की तलासी ली ।
ट्रेवलर गाडी की तलासी के दौरान ट्रेवलर गाडी की छत में बनाये गये पेटीनुमा बाँक्स के अंदर 70 पैकेट खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे हुये मिलें, खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे हुये सभी पैकेटो को बारी बारी से टेप हटाकर चैक किया तो सभी पैकेटों में काले हरे रंग का पत्तीदार, डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया, उक्त पदार्थ के संबंध मे चारो संदेहियो से पूछने पर उनके द्वारा सभी 70 पैकेट उनके होना बताया एवं उन पैकेटों मे रखा पदार्थ गाँजा होना बताया । बाद आरोपीगण के कब्जे से ट्रेवलर गाडी जिसकी छत में बनाये गये पेटीनुमा बाँक्स के अंदर 70 पैकेट खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे हुये मिले प्रत्येक पैकेट में काले हरे रंग का पत्तीदार, डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ  है । उक्त पदार्थ को प्रत्येक पैकेट में थोडा थोडा निकालकर मेरे द्धारा पृथक पृथक सूंघकर, मसलकर, जलाकर एवं अनुभव एवं प्रशिक्षण के आधार पर पहचान की गई तो प्रत्येक पैकेट मे रखा पदार्थ मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया । जिसका मादक पदार्थ पहचान पंचनामा तैयार किया गया । 07 बोरियों में निकाले गये मादक पदार्थ गाँजा को आरोपियों एवं स्टाफ की सहायता से दोनो हाथों से ऊपर नीचे कर समरस कर किया गया । (प्रत्येक प्लास्टिक की बोरी मे 10 पैकेट में रखा मादक पदार्थ गाँजा समरस किया गया है) । बाद आरोपीगण 1.मोह.उबेश 2.रितेश प्रजापति 3. सतीश राजपूत व 4. गोपाल सिंह यादव 5. समशेर 6. विधी विरूध्ध बालक के कब्जे से ट्रेवलर गाडी से मिले मादक पदार्थ गांजा जिसको पृथक पृथक 07 बोरियों व एक चादर की पोटली में रखकर समरस किया गया है ।
उक्त बोरियों को साथ लाये गये इलेक्ट्रानिक तराजू पर पृथक पृथक तौलने पर प्रत्येक बोरी का बजन 15-15 किलोग्राम होना पाया गया । मादक पदार्थ गाँजा का कुल बजन 01 क्विंटल 35  किलोग्राम होना पाया गया ।
 आरोपीगण 1.मोह.उबेश 2.रितेश प्रजापति 3. सतीश राजपूत व 4. गोपाल सिंह यादव के कब्जे से ट्रेवलर गाडी से मिले मादक पदार्थ गांजा जिसको पृथक पृथक 07 बोरियों व एक चादर की पोटली में रखा गया है । पहली प्लास्टिक की बोरी जिसमें 15 किलो मादक पदार्थ गाँजा है, को सफेद रंग के कपडे में रखकर सिलकर सीलबंद किया गया । दूसरी प्लास्टिक की बोरी जिसमें 15 किलो मादक पदार्थ गाँजा है, को सफेद रंग के कपडे में रखकर सिलकर सीलबंद किया गया । तीसरी प्लास्टिक की बोरी जिसमें 15 किलो मादक पदार्थ गाँजा है, को सफेद रंग के कपडे में रखकर सिलकर सीलबंद किया गया । चौथी प्लास्टिक की बोरी जिसमें 15 किलो मादक पदार्थ गाँजा है, को सफेद रंग के कपडे में रखकर सिलकर सीलबंद किया गया । पाँचवीं प्लास्टिक की बोरी जिसमें 15 किलो मादक पदार्थ गाँजा है, को सफेद रंग के कपडे में रखकर सिलकर सीलबंद किया गया । छटवीं प्लास्टिक की बोरी जिसमें 15 किलो मादक पदार्थ गाँजा है, को सफेद रंग के कपडे में रखकर सिलकर सीलबंद किया गया एवं सातवीं प्लास्टिक की बोरी जिसमें 15 किलो मादक एक चादर की पोटली में मादक पदार्थ गाँजा  होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं 1.मोह.उबेश 2.रितेश प्रजापति 3. सतीश राजपूत व 4. गोपाल सिंह यादव 5. समशेर अली 6 विधी विरूद्ध बालक द्वारा अवैध रूप से गांजा रखने / परिवहन करना पाया जाने से उनका कृत्य अपराध धारा 8/20 NDPS ACT के तहत दंडनीय पाये जाने से मौके पर आरोपीगण, एवं एक सफेद रंग की बजाज टेम्पो ट्रेवल्स कंपनी की ट्रेवलर गाडी व एक आर्टिका कार को विधिवत मुताबिक जप्ती किया गया ।
आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
01 मोह. उबेश पिता फारुक उम्र 36 साल निवासी म.न.115 गैस राहत क्वाटर हाउसिंह बोर्ड करोंद  निशातपुरा भोपाल अनपढ गाड़ी में हेल्परी का काम अप.क्र 28/12 धारा 394 भादवि
अप.क्र 22/16 धारा 419,420,467,471,120 भादवि थाना अजाक
02 रितेश प्रजापति पिता महेश प्रजापति उम्र 30 साल निवासी नाथ मोहल्ला श्यामपुर जिला सीहोर म.प्र. अनपढ गाडी का मेनटेंनेस ICJS में अप्राप्त
03 सतीश राजपूत पिता ज्योति सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी शंकर नगर दशहरा मैदान चादर फ्रेक्ट्री के पास छोलामंदिर भोपाल 5 वी ऑटो चालक ICJS में अप्राप्त
04 गोपाल सिंह यादव पिता राम सिंह यादव उम्र 42 साल निवासी गिरधर कालोनी मिर्जापुर बायपास रोड विदिशा म.प्र 5  वी मजदूरी ICJS में अप्राप्त
05 समशेर अली पिता सैय्यद शौकल अली उम्र 50 साल निवासी कोलीपुरा बरखेड़ी डी मार्ट के पीछे जहाँगीराबाद भोपाल 8 वी मजदूरी ICJS में अप्राप्त
06 महेन्द्र यादव पिता रामसिंह यादव उम्र 43 साल निवासी गिरधर कालोनी मिर्जापुर बायपास रोड विदिशा म.प्र फरार आरोपी गैंग का सरगना अप.क्र 406/19 धारा 365,302,34 भादवि थाना बैरसिया
अप.क्र 509/12 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना देहात विदिशा
07 विधि विरूद्ध वालक निवासी गिरधर कालोनी मिर्जापुर बायपास रोड विदिशा म.प्र 9 वी पढाई ICJS में अप्राप्त
सराहनीय भूमिका –  का.उनि.साबिर खान, का.सउनि गजराज,सउनि धीरज पाण्डे, प्रआर विवेक शर्मा, प्रआर मुकेश मीणा,प्रआर प्रतीक कुमार,आर ब्रजमोहन व्यास,आर रोहित मिश्रा,आर महावीर, आर अजीत,आर रोहित यादव, आर मेहमूद,आर राहुल ठाकुर,म.आर मनीषा राठौर,मआर संध्या शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
keyboard_arrow_up
Skip to content