विशाखापटनम से तस्करी होकर आ रहा गांजा भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

  • गांजा तस्करी में शामिल दो महिलाओं को किया गिरफ्तार, आरोपियों से जप्त की 16.502 कि.ग्रा जिसकी कुल कीमत लगभग 3,30,000/- रूपये ।
  •  गांजा तस्करी में शामिल दो महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
  •  आरोपीगण सस्ते दामों पर विशाखापट्टनम से भोपाल लाते है अवैध मादक पदार्थ गांजा ।
  •  आरोपीगण भोपाल के मंगलवारा, कोलार,शाहजँहानाबाद, गौतम नगर व अन्य क्षेत्रों में करते थे गांजा सप्लाई ।

क्राइम ब्रांच भोपाल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि ग्रांड होटल के पीछे ग्राउंड मंगलवारा में दो महिलाये खड़ी है एक महिला जिसका नाम रीना उईके है जो सावले रंग की,लाल टी शर्ट एवं जींस पहनी है, जो पहले भी गांजे के केस मे बंद हो चुकी है तथा दूसरी महिला रंग गोरा,सफेद आसमानी रंग की रंगीन साडी एवं काले रंग का ब्लाउज पहनी है, रीना की पीठ पर एक नीले ग्रे रंग का पिट्ठू बैग जिस पर अंग्रेजी मे रीडोक लिखा है तथा एक मेहरून रंग का ट्राली बैग है, पिट्ठू बैग व ट्राली बैग मे मादक पदार्थ गांजा है, यदि दोनो महिलाओ को जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगी या इधर उधर कर देंगी । यदि समय रहते पकड़ लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है । वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्रांड होटल के पीछे ग्राउंड मंगलवारा भोपाल पहुँचे । जहां मुखबिर द्वारा बताये हुए हुलिये अनुसार दो महिलाये दिखी जिनमे से एक महिला ने अपनी पीठ पर पिठ्ठू बैग टांगा था और एक ट्राली बैग भी था तथा दूसरी महिला मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की दिखी जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर उनका नाम पता पूछा तो एक महिला ने अपना नाम रीना उईके पति फईम उम्र 25 साल निवासी म.न. 10 सी ब्लाक श्याम नगर हबीबगंज भोपाल तथा दूसरी महिला ने अपना नाम कौशल्या बाई अहिरवार पति स्व श्री रामप्रसाद अहिरवार उम्र 65 साल निवासी रेल्वे स्टेश क्रं. 06 भोपाल स्थाई पता ग्राम मडिया भडौसा बासौदा जिला विदिशा का बताया । दोनों महिला संदेहियो से पिठ्ठू बैग एवं ट्राली बैग के बारे मे पूछा तो दोनों ने स्वयं का होना बताया ।

मुखबिर सूचना तस्दीक होने पर समक्ष गवाहान संदेही तस्दीक पंचनामा तैयार किया गया । तत्पश्चात दोनों महिला संदेहियो के पास से मिले नीले ग्रे रंग के पिट्ठू बैग को चैक किया तो पिठ्ठू बैग के अंदर खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे हुये 05 पैकेट रखे मिले तथा मेहरून रंग का ट्राली बैग को खोलकर चैक किया तो खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे हुये 04 पैकेट रखे हुये मिले । पिठ्ठू बैग व ट्राली बैग मे रखे कुल 09 पैकेटो को बारी बारी से टेप हटाकर चैक किया तो काले हरे रंग का पत्ती-डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया,उक्त पदार्थ के संबंध मे दोनो महिला संदेहिया से पूछने पर दोनों के द्वारा मादक पदार्थ गाँजा होना बताया जिसका पंचनामा तैयार किया गया । बाद दोनो महिला संदेही रीना उईके व कौशल्या बाई अहिरवार के पास मिले नीले ग्रे रंग के पिट्ठू बैग एवं मेहरून रंग का ट्राली बैग मे रखे खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे कुल 09 पैकेट जिन्हे खोलकर चैक करने पर काले हरे रंग की पत्ती-डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ मिला था उक्त पदार्थ को सूंघकर, मसलकर, जलाकर एवं अनुभव एवं प्रशिक्षण के आधार पर पहचान की गई तो मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया । गवाहों के समक्ष दोनों महिला आरोपिया रीना उईके व कौशल्या बाई अहिरवार के पास से मिले मादक पदार्थ गांजा कुल बजन 16 किलो 502 ग्राम को सफेद प्लास्टिक बोरी के सहित सफेद रंग के कपड़े में रखकर सिलकर सीलबंद किया गया । आरोपिया रीना उईके व कौशल्या बाई अहिरवार द्वारा अवैध रूप से गांजा रखने / परिवहन करना पाया जाने से महिला आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपियों की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड

01 रीना उईके पति फईम उम्र 25 साल निवासी म.न. 10 सी ब्लाक श्याम नगर हबीबगंज भोपाल 8 वीं मजदूरी 167/23, 8/20 एनडीपीएस एक्ट
थाना क्राइम ब्रांच.

02 कौशल्या बाई अहिरवार पति स्व. श्री रामप्रसाद अहिरवार उम्र 65 साल निवासी रेल्वे स्टेश क्रं. 06 भोपाल स्थाई पता ग्राम मडिया भडौसा बासौदा जिला विदिशा अशिक्षित मजदूरी –

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि सूरज रंधावा, सउनि जुबेर अहमद, सउनि धीरज पाण्डे, प्र आर संतोष परिहार, प्र आर. सुमित शाह, प्र आर अंनत सोमवंशी, प्र आर योगेन्द्र पंथी, प्र.आर. सुनील चंदेल, प्र आर दिलीप बाक्सर, म.प्र आर संतोष तनवे, आर विवेक नामदेव, आर शिवप्रताप, म.आर पूजा अग्रवाल।

keyboard_arrow_up
Skip to content