दोनो आरोपियो से बरामद किया 4 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा ।

 आरोपी दीपक के ऊपर अन्य थानो में भी पंजीबद्ध है अपराध ।

 दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर अपराध विवेचना में लिया गया ।

 आरोपीगण उड़ीसा से ट्रेन के रास्ते लाते है अवैध मादक पदार्थ गांजा ।

क्राइम ब्रांच भोपाल प्रेस नोट क्र. 39 शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर ने जरिये फोन सूचना दी कि एक लडका एवं महिला दोनो अपने अपने हाथ मे प्लास्टिक की थैली लिय मजार के पास पुष्पम अपार्टमेंट के पीछे पटरियो के पास मंगलवारा मे खडे है । यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगे यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके कब्जे से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । बाद मुखबिर द्वारा बताये स्थान पहुँचा पटरियो के पास झाडियो की आड से छुपकर देखा तो मुखबि द्वारा बताये हुलिये के एक लडका तथा एक महिला अपने अपने हाथ मे प्लास्टिक के सफेद रंग की थैली लिये दिखे । जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा व उनका नाम पता पूछा तो लडके ने अपना नाम दीपक कुचबंदिया पिता थान सिंह कुचबंदिया उम्र 32 साल निवासी म.न. 1314 रेल्वे केविन के पास अटल अय्युब नगर थाना गौतम नगर भोपाल का तथा संदेही महिला ने अपना नाम रीना उईके पत्नी स्व मो. सलमान उम्र 25 साल निवासी मल्टी नंवर C-11 फ्लेट एस-11 श्याम नगर मल्टी थाना हबीबगंज भोपाल का होना बताया संदेही दीपक कुचबंदिया की तलाशी उसके दाहिने हाथ मे रखी प्लास्टिक के सफेद रंग की थैली की तलाशी ली गई तो उसमे खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ पैकेट मिले जिसे खोलकर देखने पर उसमे मटमेले सूधकर काले रंग का तीव्र गंध युक्त पदार्थ रखा मिला । एवं संदेही के द्वारा उक्त पैकेट स्वयं का होना बताया संदेहिया रीना उईके की तलाशी महिला आर 4062 संध्या शर्मा द्वारा लेने पर उसके दाहिने हाथ मे रखी प्लास्टिक के सफेद रंग की थैली की तलाशी ली गई तो उसमे खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ पैकेट मिले जिसे खोलकर देखने पर उसमे मटमेले धूसर काले रंग का तीव्र गंध युक्त पदार्थ रखा मिला । एवं संदेहिया के द्वारा उक्त पैकेट स्वयं का होना बताया । आरोपियो के पास कुल 4 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया व आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपियों की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय

01 पक कुचबंदिया पिता थान सिंह कुचबंदिया उम्र 32 साल निवासी म.न. 1314 रेल्वे केविन के पास अटल अय्युब नगर थाना गौतम नगर भोपाल 10 वी पास मजदूरी करता है

02 रीना उईके पत्नी स्व मो. सलमान उम्र 25 साल निवासी मल्टी नंवर C-11 फ्लेट एस-11 श्याम नगर मल्टी थाना हबीबगंज भोपाल अनपढ़ शादी में वेटर का काम

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि शिवभानू सिंह, प्रआर.विवेक शर्मा,प्रआर. संतोष परिहार,आर.सौरभ राजावत, आर. राजेन्द्र राजपूत,आर.शादाब,आर.महावीर,आर ब्रजमोहन व्यास, आर रोहित यादव,आर जावेद मोहम्मद,आर. ऋषिकेश त्यागी, म.आर. संध्या शर्मा

keyboard_arrow_up
Skip to content