भोपाल पुलिस का अभिनव प्रयोग

“पुलिस स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम” के अंतर्गत भोपाल पुलिस अभिनव प्रयास कर रही है तथा इसके अंतर्गत BSSS के छात्रों ने पुलिस के मार्गदर्शन में नुक्कड़ नाटक निर्मित किया, जो कि महिला अपराध, बाल अपराध, साइबर क्राइम की रोकथाम एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में जन जागृति फैलाने के उद्देश्य से BSSS के 60 छात्र की 4 टीम शहर में अलग-अलग क्षेत्रों, पब्लिक प्लेस पर 24 घंटे 100-100 नुक्कड़ नाटक पूर्ण कर रहे हैं, और जगह-जगह सुरक्षित समाज का संदेश भेज रहे हैंI यह सामुदायिक पुलिसिंग का एक अनूठा उदाहरण हैं, एक ही विषय पर आधारित 24 घंटे में 400 नुक्कड़ नाटक संपादित होने पर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु भेजा जाएगा I

नुक्कड़ नाटक मंचन के दौरान आसिमा माल पर मौजूद पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री सुधीर अग्रवाल ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यापक रूप जन जागरुकता फैलाकर सुरक्षित समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने हेतु भोपाल पुलिस की ओर से आभार व्यक्त किया एवं प्रोत्साहित कियाl कार्यक्रम की पटकथा एवं रूपरेखा बनाने में डॉ0 विनीत कपूर एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री सुधीर अग्रवाल का विशेष योगदान रहा है I

इसी क्रम में टॉप एन टाउन टीटी नगर पर पुलिस उपायुक्त यातायात श्री पद्म विलोचन शुक्ल, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री अजय वाजपेयी, मोती मस्जिद पर सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली श्री दीपक नायक, कोतवाली थाना प्रभारी श्री सीएस राठौर तथा अन्य अधिकारी व थाना प्रभारी एवं स्टॉफ भी मौजूद रहा एवं छात्रों का उत्साहवर्धन कियाl

नुक्कड़ नाटक का निर्देशन BSSS के पूर्व छात्र मिशकात उस्मानी ने किया, उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक टीम पूरे जोश से जनता को जागरूक कर रही है, हमारा हौसला इनके साथ बुलंद है और हम यह जानते हैं कि हम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे। शिबली साकिब टीम लीडर ने कहा कि हमारे छात्र सुबह 5:00 बजे से लगातार प्रस्तुति कर रहे हैं और अभी कुल मिलाकर 400 से ज्यादा नाटक कर चुके हैं लेकिन उनके जोश और जज्बे में कोई कमी नहीं आई है, ये लक्ष्य पूरा करेंगे और समाज के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे।

बीएसएसएस की पीआरओ श्रीमती मंजू मेहता ने बताया कि मयार थियेटर ग्रुप के लगभग 45 छात्र मप्र पुलिस इंटर्नशिप के अंतर्गत बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए 400 से अधिक नुक्कड़ नाटक करके जन जागरूकता फैला रहे हैं।गांधी जयंती के अवसर पर हिंसा मुक्त समाज के लिए युवाओं का ऐसा काम करना समाज में अवश्य बदलाव लाएगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content