ऽ लूट की घटना को फरियादी द्वारा अपने साथी आरोपीयों के साथ षडयंत्र रचकर घटना को दिया अंजाम ।

ऽ लूट की घटना को अंजाम देने में आरोपी फरियादी व उसके दोनों साथी गिरफ्तार ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 21.11.2023 को फरियादी राहुल नायक पिता मानसिंह नायक 24 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास झुग्गी कान्हा सैय्ा बिलखिरिया भोपाल ने थाना उपस्थित होकर बताया कि नजाकत खांन की आयसर गाड़ी नं. एम.पी. 04 जीए-4663 पर ड्रायवरी का काम करता हॅंू । दिनांक 18.11.23 को नजाकत खांन के ट्रांसपोट कान्हा सैया बिलखिरिया से आयसर गाड़ी में किसान पाईप भरकर चैरई जिला छिन्दवाड़ा गया था वहां पर यश ट्रेडर्स पर 450 किसान पाईप गाड़ी से उतार कर दिये वहां से मुझे 1 लाख 97 हजार 100 रूपये मिले बाद वहां से चलकर बनगांव छिन्दवाड़ा पहॅुंचकर शिव इलेक्ट्रोनिक दुकान पर 450 किसान पाईप गाड़ी में से उतार कर दिये,वहां से 1 लाख 95 हजार 900 रूपये मुझे मिलने के बाद आयसर गाड़ी से भोपाल वापस आ रहा था कि दिनांक 21.11.2023 को रात्रि करीब 01.00 बजे ग्राम झागरिया बायपास रोड़ पर पहॅुंचा तो एक मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति आयसर गाड़ी के आगे आकर मेरी गाड़ी को रोककर, डण्डे से गाड़ी के कांच पर मारा और गाड़ी का गेट खोलकर उपर आ गये और मुझे डण्डे से बाय हाथ की गलाई व दाहिने पैर के घुटने में मारा और ड्रायवर सीट के बगल में सफेद कलर के थैली में रखे 03 लाख 93 हजार रूपये व एक कीपेड मोबाईल एवं स्क्रीनटच मोबाईल जियो कंपनी बिना सिम का छीन कर काले रंग की मोटर सायकल से दोनों भाग गये की रिपोर्ट पर थाना अवधपुरी में अप.क्र. 249/2023 धारा 394 भादवि. का अपराध अज्ञात मोटर सायकिल आरोपीयों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।

घटित प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्रीमती श्रृद्धा तिवारी, अति. पुलिस उपायुक्त,जोन-02 श्री महावीर सिंह मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा श्री दीपक नायक द्वारा उक्त प्रकरण में आरोपीयांे की पतारसी कर अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देषित किया गया ।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन एवं प्रकरण में दिये गये निर्देषानुसार थाना प्रभारी निरी. रोषनलाल भारती के नेतृत्व में आरोपीयों की तलाष व पतारसी हेतु एक टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा प्रकरण की विवेचना पर फरियादी राहुल नायक से घटना के संबंध में पूछताछ पर फरियादी द्वारा सही तथ्य व जानकारी नहीं दिये जाने के सन्देह होने पर फरियादी राहुल नायक से घटना के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ किये जाने पर फरियादी राहुल नायक ने स्वंय एवं उसके साथी दोस्त आरोपी अभिषेक ठाकुर व संजय नायक(भोपा) के साथ मिलकर पूर्व सुनियोजित तरीके से उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया ।

प्रकरण में लूटी गई राशि 3 लाख 93 हजार रूपये तीनों आरोपीयों से मेमोरेडम के मुताबिक बरामद की जाकर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर तीनों आरोपीयों की गिरफ्तारी की गई ।

पकड़े गये आरोपीयों का विवरणः-

1. राहुल नायक पिता मानसिंह नायक 24 साल निवासी-सरकारी स्कूल के पास झुग्गी कान्हा सैय्ा बिलखिरिया भोपाल ।

2. अभिषेक ठाकुर पिता थानसिंह ठाकुर 21 साल निवासी-सरकारी स्कूल के पास झुग्गी कान्हा सैय्ा बिलखिरिया भोपाल ।

3. संजय नायक(भोपा) पिता धरमसिंह नायक 20 साल निवासी-सीएपीटी गेट के बगल से सरकारी स्कूल के पास कान्हा सैय्ा बिलखिरिया भोपाल ।

प्रकरण में सराहनिया एवं विशेष भूमिकाः-

उक्त आरोपी की धरपकड़ में थाना प्रभारी अवधपुरी 1. निरी. रोशनलाल भारती 2. उनि. संजय कुमार सिंह, 3. सउनि. साहेबलाल कुमरे, 4. सउनि. पे्रमसिंह ठाकुर, 5. प्र.आर.1309 शैलेन्द्र मेहरा, 6. आर. 41 रवि दांगी, 7. आर. 961 विष्णु तोमर, 8. आर. 3716 विपुल पांडे एवं 9. म.आर. 294 राखी तोमर की सराहनीय भूमिका रही है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content