कार्यालय पुलिस उपायुक्त आसूचना एवं सुरक्षा नगरीय पुलिस भोपाल
(पुराना पुलिस कंट्रोल रूम, जहाँगीराबाद, भोपाल फोन नंबर- 0755-2443870, ईमेल आईडी- dcp.int.bhopal@mppolice.gov.in )
क्रमांक- पु.उपा./आसू.सु./सुरक्षा शाखा/भो./ /2023 दिनांक- /11/2023
//आदेश/
(अंतर्गत ड्रोन नियम 2021)
( नागर विमानन मंत्रालय नियमावली संबंधी अधिसूचना क्रमांक 477 दिनांक 25-08-2022 के नियम क्रमांक 24 के अनुसार दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत )
दिनांक 14/11/2023 को माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, श्री नरेन्द्र मोदी जी (Z+ सुरक्षा दर्जा के साथ SPG सुरक्षा कवर प्राप्त) का भोपाल ट्रांजिट भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है । माननीय व्हीव्हीआईपी महोदय की Z+ सुरक्षा (एसपीजी सुरक्षा सहित) को दृष्टिगत रखते हुये कार्यक्रम स्थल पुराना विमानतल भोपाल से 03 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन/पैराग्लाईडर/हॉट बैलून/अन्य फ्लाईंग ऑबजेक्ट (एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा निर्देशित फ्लाइट्स/फ्लाइंग ऑबजेक्ट को छोडकर ) के उड़ने पर एतद आदेश द्वारा प्रतिबंध लगाया जाकर उक्त स्थान को रेड जोन/ नो फ्लाईंग जोन घोषित किया जाता है । यह आदेश दिनांक 14-11-2023 को प्रात: 06:00 बजे से माननीय व्हीव्हीआईपी महोदय के प्रस्थान किये जाने जाने के ½ घन्टा और बाद तक प्रभावशील रहेगा । इस आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । कमर्शियल फ्लाईट्स एवं फोटोग्राफी हेतु लगाये गये शासकीय ड्रोन इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेंगे ।
यह आदेश आज दिनांक 13-11-2023 को मेरे हस्ताक्षर से जारी किया गया ।
(संजय कुमार अग्रवाल भा.पु.से.)
पुलिस उपायुक्त, आसूचना एवं सुरक्षा
नगरीय पुलिस भोपाल
प्रतिलिपि :- सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु ।
- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता म०प्र० भोपाल ।
- पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस भोपाल ।
- पुलिस महानिरीक्षक (कानून/व्यवस्था एवं सुरक्षा), पुलिस मुख्यालय, भोपाल ।
- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था), नगरीय पुलिस भोपाल ।
- विमानपत्तन अधिकारी, राजा भोज एयर पोर्ट भोपाल ।
- समस्त पुलिस उपायुक्त, नगरीय पुलिस भोपाल ।
- समस्त अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त/ सहायक पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस भोपाल ।
- रक्षित निरीक्षक /समस्त थाना प्रभारी, नगरीय पुलिस भोपाल ।
- प्रभारी कंट्रोल रूम की ओर संबंधितों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु ।
- जनसंपर्क विभाग, प्रकाशानार्थ ।
- नगरीय पुलिस भोपाल की वेबसाइट पर प्रदर्शन करने हेतु ।
पुलिस उपायुक्त, आसूचना एवं सुरक्षा
नगरीय पुलिस भोपाल